असफलता का मौसम

असफलता का मौसम सफलता के बीज को बोने के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है। असफलता से निश्चय ही प्रेरणा मिलती है,पर यह कठिन है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके आस-पास का माहौल कैसा है।
यह मौसम आपके लिए कैसा भी हो दर्दरहित नहीँ हो सकता ।
यही दर्द मुझे प्रेरणा दे रहा है।
सफलता की अच्छी फसल काटने के लिए इस असफलता के मौसम मेँ ध्यानमग्न होना ही पडेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें