समय रैना अर्श से फर्श पर

युवा वर्ग के अंदर अपनी एक बड़ी फैन फालोइंग बना लेने वाले समय रैना जितने कम समय में शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे उतनी ही तेजी से उनको जमीन पर भी आना पड़ा। उनके यूट्यूब शो की प्रसिद्धि करोडों की दर्शक संख्या के साथ बढती जा रही थी। कई सेलेब्रटी उनके शो में दिखायी पड़ते थे। यद्यपि बेहद अश्लील भाषा का प्रयोग शो में किया जाता था जो कि ओटीटी के समय में आम बात हो गयी है। परन्तु शासन प्रशासन का ध्यान इस कार्यक्रम की तरफ तब गया जब रनवीर अलहाबादिया का विवादास्पद बयान वायरल हो गया। रनवीर की छवि एक गंभीर ब्राडकास्टर की थी , उन्होंने देश के प्रमुख लोगों के साथ पोडकास्ट किए हुए थे। रनवीर , समय और लेटेन्ट शो से जुड़े सभी व्यक्ति ग्लानि और भय से भरे हुए हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। यद्यपि इस प्रकार के अपराधों के लिए किसी कढी सजा का प्रावधान नहीं है इसीलिए कोई भी मुल्जिम पुलिस की गिरफ्त में नहीं है।

No comments:

Post a Comment