सतपाल महाराज भी शक के दायरे मेँ

काँग्रेस के सांसद और धार्मिक गुरु सतपाल जी महाराज पर शक करना आवश्यक हो जाता है जब मीडिया निर्मल बाबा और पाल दिनाकरन पर fraud होने का आरोप लगा रही हैं।खुली राजनीति करने वाले ये महाराज सिँहासन पर विराजते हैँ और बन्द तम्बू मेँ भी सिर के ऊपर छत्री लगवाते हैँ और भजन मेँ सतपाल जी की प्रशंसा के सिवा कुछ और नहीँ होता।सतपाल जी भक्तोँ से दान भी अच्छा लेते होँगें।ये काँग्रसी सांसद कुछ अतिरिक्त लाभ भी अवश्य प्राप्त करते होँगे।मुझे डर है कि अगर मैँ इनका सच्चा जीवन परिचय आप लोगोँ को सुनाता हूँ तो पता नहीँ मेरा क्या होगा।क्योँकि ये लोग......

----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें