तब blogging और facebook के बजाय हम tv देखना और काँमिक्स ज्यादा पसंद करते थे।सोनपरी, शाका लाका बूम बूम जैसे कार्यक्रमोँ ने धूम मचा रखी थी।Bob the builder,recess,pokemon का हमारे मन पर काबू होता था।नागराज्,चाचा चौधरी,ध्रुव का काँमिक्स जगत मेँ सिक्का चलता था पर अब ये दुनिया छोटी हो गयी है धीरे धीरे और छोटी होती जाएगी और फिर यह खतरनाक भी बहुत है।
----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें