@फेसबुक

फेसबुक ने तो एक नई सूचना क्रान्ति को जन्म दिया है।आज फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल की चाहत मेँ इन्टरनेट से जुड रहे हैँ।हर इन्सान एक नये तरीके से इसका उपयोग कर रहा है।कई स्थानीय दुकानदार फेसबुक पेज के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे हैँ।सिर्फ युवा वर्ग ही नहीँ बल्कि बच्चोँ से लेकर बूढे तक इसके प्रभाव मेँ हैँ।यह एक असरदार माध्यम भी है।आज जो बच्चे स्कूली दिनोँ मेँ साथ होते हैँ और भविष्य मेँ अपने कैरियर की तलाश मेँ सब अलग हो जाते हैँ फिर भी फेसबुक जैसी सुविधा से वे साथ मेँ जुडे रह सकते हैँ। अनेक लाभोँ के होते हुए इसे मूर्ख का स्वर्ग कहना किस परिस्थिति मेँ उचित होगा। किसी भी साधन का दुरूपयोग तो कुछ लोगोँ द्वारा किया ही जाता है और कुछ ऐसे भी होते हैँ जिन्हे सही उपयोग ही पता नहीँ होता है।आँखे खोलकर लाभ लेना है,बस 'मित्रसूची' ही नहीँ भरते रहना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें